
गाजियाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर तीन में सेवानिवृत्त शिक्षिका के बंद घर से चोर लाखों रुपये के गहने और अन्य सामान चुरा ले गए। पीड़िता अपनी बेटी के पास आंख का ऑपरेशन कराने के लिए गुरुग्राम गई थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
HighLights
- पीड़िता बेटी के पास गई थी गुरुग्राम आंख का ऑपरेशन कराने
- साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर सेक्टर तीन का मामला
- 35 तोले सोने के गहने, कपड़े, बर्तन, विदेशी मुद्रा चुरा ले गए
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर सेक्टर तीन के अंगूरी पार्क में सेवानिवृत्त शिक्षिका के बंद घर से चोर करीब 40 लाख रुपये के सोने चांदी व हीरे के गहने, विदेशी मुद्रा समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना के दौरान पीड़िता गुरुग्राम में रहने वाले बेटी के पास आंख का ऑपरेशन कराने के लिए गई थीं।
14 सितंबर को सुबह पहुंची तो चोरी का पता चला। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजेंद्र नगर सेक्टर तीन की अंगूरी पार्क कॉलोनी की नीता पाल ने बताया कि वह यहां पर सहायिका के साथ रहती हैं। वह निजी स्कूल से सेवानिवृत्त हैं।