
सार
बहराइच जिले में एक महिला सुबह कूड़ा फेंकने के लिए घर से निकली थी। इस दौरान सांड ने उस पर हमला कर दिया। सांड ने महिला को तब तक पटका जबत क उसकी मौत नहीं हो गई।
विस्तार
बहराइच जिले में शिवपुर में खैरीघाट थाना के इमामगंज बाजार निवासी महिला मंगलवार की सुबह कूड़ा फेंकने के लिए घर से निकली थी। इस दौरान सांड ने उस पर हमला कर दिया। सांड ने महिला को तब तक पटका जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
खैतिघाट थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार निवासी कुसुमा देवी (35) मंगलवार की सुबह घर में झाडू लगा रही थी। झाड़ू लगाने के बाद वो घर के बाहर कूड़ा फेंकने निकली थी, इस दौरान पहले से मौजूद सांड ने महिला पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक सांड ने महिला को कई बार पटका, जिससे उसका सिर फट गया। शोर सुन पहुंचे परिजनों ने लाठी फटकार कर सांड को भगाया और कुसुमा को सीएचसी नानपारा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। बेटी जस्मीन (18) और एक बेटा समद (13) का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची खैरीघाट पुलिस जांच में जुटी है।