
PM Modi Birthday: 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में जन्में नरेंद्र मोदी को आज भारत देश के प्रधानमंत्री के रूप में पहचाना जाता है। वो दामोदरदास मोदी और हीराबेन मोदी की छह संतानों में से तीसरे नंबर की संतान हैं। आज देश के प्रधानमंत्री अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।
कई जगहों पर पीएम के जन्मदिन के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। पीएम मोदी इस उम्र में भी युवाओं को प्रेरणा देते हैं। उनकी दिनचर्या से युवाओं को सीख लेने की जरूरत है। पीएम मोदी की फिटनेस के साथ-साथ उनके भाषण और निर्णय लेने की क्षमता भी लोगों को उनकी तरफ आकर्षित करती है।
इतना ही नहीं हमारे देश के प्रधानमंत्री हमेशा अपने परिधानों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। वो जगह के हिसाब से ही आउटफिट का चयन करते हैं, जिस वजह से उनका अंदाज किसी स्टाइल ऑइकन से कम नहीं लगता।
स्वतंत्रता दिवस का लुक रहता है खास
हर साल पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस पर खास अंदाज में नजर आते हैं। उनके साफे का रंग और उसका डिजाइन लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में हमेशा सफल रहता है। अगर इस साल की बात करें तो इस साल अपने तीसरे कार्यकाल के पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम लहरिया प्रिंट का साफा बांधे नजर आए। इस दौरान उन्होंने सफेद कुर्ते-पायजामे के साथ नीले रंग की जैकेट कैरी की थी।
पीएम का कूल अंदाज
जब कुछ समय पहले पीएम मोदी कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व देखने पहुंचे गए थे, तो उन्होंने कैमोफ्लॉज हाफ शर्ट, पैंट के साथ हाफ जैकेट पहनी थी। सिर पर हैट और काला चश्मा उनके लुक को और स्टाइलिश बना रहा था। लोगों को पीएम का ये अंदाज काफी कूल और हटकर लगा था।
देश की सभ्यता को देते हैं बढ़ावा
पीएम मोदी अक्सर कार्यक्रमों में उन परिधानों को पहनकर जाते हैं, जो भारत की सभ्यता से जुड़े होते हैं। जैसे कि अगर इस लुक की ही बात करें तो श्रीनगर के एसकेआईसीसी में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में पीएम असम का गमोसा पहने नजर आए। असम का गमोसा असम का ही एक पारंपरिक वस्त्र है, जिस वजह से इसका अपना अलग महत्व है।
विदेश में फॉर्मल रहता है लुक
कई कार्यक्रम ऐसे होते हैं, जिसमें थीम के हिसाब से ही कपड़े पहनने पड़ते हैं। ऐसे में पीएम इस मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं। वो ऐसे कार्यक्रमों में अक्सर फॉर्मल आउटफिट में ही नजर आते हैं। कई बार को पैंट-सूट पहने देखे गए हैं। लोगों को उनका ये अंदाज भी काफी भाता है।
हर राज्य के पहनावे का करते हैं सम्मान
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत विविधता का देश है। ऐसे में यहां हर राज्य का अलग खानपान और पहनावा है। ऐसे में पीएम मोदी जिस राज्य में जाते हैं, वहां के पारंपरिक परिधान जरूर पहनते हैं। इन तस्वीरों में पीएम ने जो कपड़े पहने हैं, वो हिमाचल की खास ‘चोला डोरा’ पोशाक है, जिसे पीएम ने तब पहना था, जब वो केदारनाथ यात्रा पर गए थे।