
Dainik darpan times : मंत्री चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री बनने तक के सफर के बारे में कहा कि वापस से पार्टी को संजोना और खुद को खड़ा करना बड़ा अनुभव रहा.
नई दिल्लीः दैनिक दर्पण टाइम्स के चौपाल कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने खास बातचीत में जीरो से केंद्रीय मंत्री बनने तक के सफर के बारे में कहा कि वापस से पार्टी को संजोना और खुद को खड़ा करना बड़ा अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि पार्टी में उस समय टूट हुई, लेकिन सब संभल गया. अब मैं किसी से नहीं डरता. चिराग ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रिश्ते के बारे में कहा कि उनके साथ नहीं होने पर भी उनसे मेरा रिश्ता नहीं बिगड़ा. पीएम नहीं होते तो शायद मैं कहीं नहीं होता.
कंगना रनौत से मुलाकात पर क्या बोले चिराग
चिराग पासवान ने आगे कहा कि 3 साल पहले मेरी पार्टी में बड़ी टूट हुई. उन वर्षों ने जिन्दगी के बड़े अनुभव दिए. सरकार का हर हिस्सा महत्वपूर्ण है, इसके लिए मैं कार्य कर रहा हूं. डरता मैं किसी से नही हूं. चिराग ने कहा कि मेरा रिश्ता प्रधानमंत्री जी से अटूट है. प्रधानमंत्री के साथ मेरे रिश्ता आखिरी सांस तक है. अपनी प्राथमिकताओं के साथ मैं समझौता नहीं करता. इसलिए सरकार के कदमों का विरोध किया. कंगना रनौत से मुलाकात के बाद चल रहे कयासों पर चिराग पासवान ने कहा कि मुझे यह बड़ा कठिन लगता है. इससे बेहतर है कि सियासी चर्चा ही की जाए.
बिहार चुनाव में क्या NDA से अलग लडे़ेंगे चिराग
मंत्री चिराग पासवान ने आगे कहा कि जातियों की संख्या जानने के लिए जनगणना होनी चाहिए, ताकि योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच सके. जातीय आंकड़े योजनाओं के बजट आवंटन के लिए जरुरी हैं. आगामी बिहार के विधानसभा चुनावों में उन्होंने कहा कि मैं NDA का मजबूत हिस्सा हूं. बिहार में मिलकर लड़ेंगे. 2020 विधानसभा चुनाव की परिस्थितियां अलग थीं.
क्या चिराग 2024 के अंत तक करेंगे शादी
रैपिड फायर राउंड के दौरान चिराग पासवान ने कई सवालों के जवाब दिये. राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि वो पीएम नहीं बन सकेंगे. 2024 के अंत तक शादी को लेकर कहा कि इस साल नहीं होगी शादी. इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनने को लेकर कहा कि एनडीए गठबंधन से अलग नहीं हो सकता. 2025 में बिहार के डिप्टी सीएम या सीएम के रूप में देख सकते हैं. इसे लेकर उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कुछ नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे.