
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म स्त्री-2 बॉक्स ऑफिस पर हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। 31 दिन बाद भी फिल्म की रफ्तार रुक नहीं रही है। हॉरर कॉमेडी फिल्म अब 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तैयारी में है। हालांकि श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री-2 से पहले इस साल इन पांच महिला प्रधान फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाया है।
HighLights
- दीपिका से श्रद्धा तक ये एक्ट्रेस बनी बॉक्स ऑफिस की रक्षक
- महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती कहानियों ने किया कमाल
- साल 2024 में इन स्त्रियों ने बॉक्स ऑफिस को किया मालामाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 में कम ही फिल्में कमाल दिखा पाई हैं, लेकिन जो चली हैं उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। फाइटर से लेकर शैतान, मुंज्या और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की।
फिलहाल श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री-2’ इस वक्त घरेलू बॉक्स ऑफिस पर क्वीन बनकर राज कर रही है। इस फिल्म ने पांचवें वीकेंड तक टोटल 580 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर लिया है।