
नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के रास्ते में 2 नॉन-अनअप्रूव्ड बिल्डिंग सामने आ रही थीं इसलिए इस रोड प्रोजेक्ट के डिजाइन में बदलाव किया गया है.
हाइलाइट्स
- दादरी रोड के ऊपर 5.5 किलोमीटर एलिवेटेड रोड बनाए जा रहा है.
- 600 करोड़ की लागत से भंगेल एलिवेटेड रोड तैयार हो रहा है.
- इसके दिसंबर 2024 के अंत तक चालू होने की उम्मीद है.
नई दिल्ली. यूपी के औद्योगिक शहर नोएडा के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. डीएससी रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण में आई परेशानी को दूर कर लिया गया है. नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए दादरी रोड के ऊपर बनाए जा रहे 5.5 किलोमीटर एलिवेटेड रोड के डिजाइन में बदलाव किया है. नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने कहा कि ₹600 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के रास्ते में 2 नॉन-अनअप्रूव्ड बिल्डिंग सामने आ रही थीं इसलिए इस परियोजना के डिजाइन में बदलाव किया गया है.
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि भंगेल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के नए डिज़ाइन को मंजूरी दे दी गई है और आईआईटी, रूड़की की ओर से नए डिज़ाइन की रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है. दरअसल, आईआईटी, रुड़की ने इस प्रोजेक्ट की स्पेशल डिटेल रिपोर्ट तैयार करने से पहले एक स्टडी की थी.
कब तक शुरू होगा यह एलिवेटेड रोड
नोएडा प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया, “एलिवेटेड रोड परियोजना के दिसंबर 2024 के अंत तक चालू होने की उम्मीद है, क्योंकि काम बिना किसी बाधा के चल रहा है. केवल एक छोटे हिस्से पर काम लंबित है, जहां नया डिजाइन लागू होगा.” संजय कुमार खत्री ने कहा कि नए डिजाइन में सड़क की चौड़ाई 0.5 मीटर कम कर दी गई है ताकि ट्र्रैफिक इनफ्लो में परेशानी न आए.
हटाई जाएंगी 2 बिल्डिंग की बालकनी
नोएडा प्राधिकरण के एक अन्य अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, “उस छोटे से हिस्से पर बदलाव के बाद सड़क की चौड़ाई 24.50 मीटर होगी. हालांकि, एलिवेटेड रोड का फाइनल डिज़ाइन का आईआईटी-रुड़की में परीक्षण किया जा रहा है. प्राधिकरण के नागरिक विभाग द्वारा रखे गए इस प्रस्ताव को पिछले महीने नोएडा प्राधिकरण बोर्ड से मंजूरी मिल गई है.”