
सार
आशंका जताई जा रही है कि तीन आतंकी मेंढर के गुरसाई थाना क्षेत्र के पठानातीर के जंगल में बनी एक प्राकृतिक गुफा में छिपे हुए हैं। इन आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से बताया जा रहा है।
विस्तार
पुंछ जिले के मेंढर के पठानातीर क्षेत्र के जंगल में छिपे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बीते 24 घंटे में चार बार गोलीबारी हुई है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। तीन आतंकियों के घिरे होने की आशंका है। इस बीच कठुआ जिले की बनी तहसील के नुकनाली और लोआंग के इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी जंगल में छिप गए हैं। सुरक्षाबल उनकी तलाश में अभियान चला रहे हैं।
बताया जाता है कि पुंछ के सुरनकोट और मेंढर तहसील के बीच शनिवार रात सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे थे। इस दौरान दो संदिग्ध आतंकी दिखने पर जवानों ने गोलीबारी की। आतंकियों ने भी फायरिंग और जंगल की ओर भाग निकले। दहशतगर्द भागने न पाएं इसलिए सुरक्षाबल रात भर रुक-रुक कर गोलीबारी करते रहे।
रविवार सुबह साढ़े तीन बजे एक बार फिर आतंकियों ने गोलीबारी की। सुरक्षाबलों ने भी इसका कड़ा जवाब दिया, इस पर आतंकियों ने गोलीबारी बंद कर दी। सुबह पांच बजे फिर फायरिंग होने पर सुरक्षाबलों ने फिर गोलीबारी की। जवाब में सुरक्षाबलों ने इस बार रॉकेट लॉन्चर से रॉकेट और आरपीजी ग्रेनेड भी दागे। तीसरी बार 10 बजे और चौथी बार दोपहर दो बजे अंतिम गोलीबारी हुई। सुरक्षाबल इलाके को घेरे हुए हैं।