
सार
iOS 18 के साथ सबसे बड़ा फीचर आईफोन में रिकॉर्डिंग के दौरान वीडियो को पॉज करने वाला है। अभी तक यह सुविधा नहीं है, लेकिन iOS 18 के अपडेट के बाद वीडियो रिकॉर्डिंग को पॉज किया जा सकेगा। नए अपडेट के बाद यूजर्स आईफोन में भी वीडियो रिकॉर्डिंग को पॉज कर सकेंगे और दोबारा रिकॉर्डिंग शुरू कर सकेंगे।
विस्तार
एपल आज यानी 16 सितंबर को iOS 18 को रिलीज कर रहा है जो कि सभी के लिए उपलब्ध होगा। iOS 18 को आज रात रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक iOS 18 की लॉन्चिंग आज रात भारतीय समयानुसार 10.30 बजे होगी। iOS 18 के अपडेट के बाद यूजर्स को कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे जिनमें लॉक स्क्रीन, होम स्क्रीन और री-अरेंज एप और री-डिजाइन कंट्रोल सेंटर शामिल हैं।
भारतीय यूजर्स के लिए iOS 18 के टॉप फीचर्स
वीडियो रिकॉर्डिंग
iOS 18 के साथ सबसे बड़ा फीचर आईफोन में रिकॉर्डिंग के दौरान वीडियो को पॉज करने वाला है। अभी तक यह सुविधा नहीं है, लेकिन iOS 18 के अपडेट के बाद वीडियो रिकॉर्डिंग को पॉज किया जा सकेगा। नए अपडेट के बाद यूजर्स आईफोन में भी वीडियो रिकॉर्डिंग को पॉज कर सकेंगे और दोबारा रिकॉर्डिंग शुरू कर सकेंगे। यह फीचर वैसे तो बहुत ही आम है और एंड्रॉयड में लंबे समय से है, लेकिन आईफोन यूजर्स के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है।