
सार
Hamirpur News: राठ कस्बे में दो युवकों पर तमंचे से फायर कर दिया गया, जिसमें दोनों घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है, उसे उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
विस्तार
हमीरपुर जिले में राठ के उरई बस स्टैंड नहर के पास बगिया में गोली चलने से दो युवक घायल हो गए। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। यहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज, उरई रेफर कर दिया। आरोपी युवक बिच्छू गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं।
जरिया थाना क्षेत्र के कछवाकलां गांव निवासी नितिन राजपूत पुत्र रूप कुमार ने बताया कि वह शनिवार को बीए का पेपर देकर उरई से लौट रहे थे। तभी कुर्रा गांव के मोंटी ने फोन करके उरई बस स्टैंड नहर के पास राम बाग में बुलाया। यहां पर पहले से गुटक्वारा निवासी नितेंद्र कुर्रा निवासी मोंटी और जरिया थाने के छिबौली गांव के दीपक मौजूद थे।
इसी दौरान तमंचे से फायर हो गया। गोली लगने से नितिन राजपूत (28) और नितेंद्र (25) घायल हो गए। गोली नितिन के बाएं हाथ की कलाई व नीतेंद्र के बाएं हाथ की भुजा में लगी। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां नितिन राजपूत की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज, उरई रेफर कर दिया।