
सार
Kanpur News: नोडल अधिकारी आयुष्मान ने बताया कि कुल आयुष्मान कार्ड में कार्डधारक का नाम या सदस्यों के नाम में गड़बड़ी होने पर कार्डधारक को कार्यालय की ओर से एक फॉर्म दिया जाएगा। उसे भरकर स्टांप पेपर लगाकर जमा करना होगा।
विस्तार
कानपुर में फजलगंज निवासी संदीप गुप्ता आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए परेशान हैं। बताया कि बार बार सर्वर डाउन होने की बात कह वापस कर दिया जाता है। वहीं, बर्रा-आठ निवासी शिवम ने बताया कि आयुष्मान कार्ड में उनकी मां का नाम गलत हो गया है। कैफे में ठीक कराने , तो पता चला कि अब ये ठीक नहीं हो पाएगा।
ये सिर्फ इनकी समस्या नहीं है। इस तरह के सैकड़ों लोग परेशान हैं। वे नाम सुधरवाने और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। इस मामले में सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया जिनके नाम में गड़बड़ियां हैं वे सीएमओ कार्यालय में शिकायत करें। उनकी शिकायत शासन भेजी जाएगी। बताया कि आयुष्मान कार्ड पोर्टल की सर्विस चल रही है। इससे पोर्टल धीमा या बंद चल रहा है।
डेढ़ महीने से ये दिक्कत आ रही है। वहीं, डिप्टी सीएमओ और नोडल अधिकारी आयुष्मान के डॉ. एसपी यादव ने बताया कि कुल 12 लाख 74 हजार लाभार्थी कानपुर जनपद में हैं, उसके सापेक्ष करीब साढ़े सात लाख कार्ड बन गए हैं। आयुष्मान कार्ड में कार्डधारक का नाम या सदस्यों के नाम में गड़बड़ी होने पर कार्डधारक को कार्यालय की ओर से एक फॉर्म दिया जाएगा। जिसे भरकर स्टांप पेपर लगाकर जमा करना होगा।