
सार
वाराणसी-आजमगढ़ रूट पर ढेरहीं के टोल प्लाजा ने सिटी बसों की राह मोड़ दी। जिससे इस रूट पर हर रोज 900 यात्रियों का इंतजार बसों को है।
विस्तार
वाराणसी-आजमगढ़ रूट पर स्थित ढेरहीं में खुले टोल प्लाजा के चलते सिटी बसों की राह ही बदल गई। सिटी बसें धरसौना से घूमकर केराकत जा रही हैं। ऐसे में बलिरामगंज, दानगंज, चंदवक, खुज्ही मोड़ के यात्रियों को सड़क पर ही इंतजार करना पड़ रहा है।
वाराणसी-केराकत रूट की कैंट व काशी डिपो की 16 बसें प्रभावित हैं। इस मार्ग पर प्रतिदिन 700 से 900 यात्री और माह में लगभग 22000 यात्री सफर करते हैं। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि बसें यदि टोल से गुजरेंगी तो किराया बढ़ाना पड़ेगा। बिना बोर्ड की मंजूरी के किराया बढ़ा नहीं सकते हैं।
वाराणसी-चंदवक तक 8 से 10 रुपये किराया बढ़ जाएगा। टोल बचाने के लिए वाराणसी-केराकत की बसें दानगंज, चंदवक न जाकर धरसौना से घूमते हुए केराकत पहुंच रही हैं। किराया बढ़ाने पर विचार चल रहा है।
जल्द ही बैठक में किराये पर मुहर लगेगी। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के एमडी गौरव वर्मा के अनुसार टोल प्लाजा के विकल्प के तौर पर मासिक पास बनवाने पर मंथन चल रहा है।