
सार
बड़ौत में बिजरौल रोड रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आकर 11वीं कक्षा की छात्रा छाया की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्राओं ने कूदकर जान बचाई।
विस्तार
बड़ौत में शनिवार को मोहननगर कॉलोनी से स्कूल जा रही कक्षा 11वीं की छात्रा छाया की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि उसकी तीन सहेलियां किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रही। यह हादसा बिजरौल रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ।
छाया, जिसकी उम्र 17 साल थी और जो जनता वैदिक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी, अपने तीन दोस्तों के साथ सुबह स्कूल के लिए निकल गई थी। बारिश के कारण बिजरौल रोड रेलवे फाटक पर जलभराव और कीचड़ जमा हो गया था, जिसके चलते छात्राएं जलभराव से बचने के लिए रेलवे ट्रैक से होकर जा रही थीं। इसी दौरान दिल्ली से सहारनपुर की ओर जा रही ट्रेन 01619 आ गई।

पुलिस और परिजनों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। जेवी इंटर कॉलेज ने भी शोकसभा आयोजित की और स्कूल की छुट्टी कर दी। छाया के परिवार में इस दुखद घटना से गम का माहौल है। स्थानीय लोगों और छात्राओं के लिए यह घटना एक भयानक याद बन गई है। पुलिस ने सुरक्षा उपायों को लेकर रेलवे विभाग से सख्त कदम उठाने की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।