
Route Diversion in Ghaziabad यूपी के गाजियाबाद में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान रूट डायवर्जन किया जाएगा। वहीं रूट डायवर्जन होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार वाहनों के लिए 30 घंटे का डायवर्जन प्लान बनाया गया है। पढ़िए आखिर गाजियाबाद में किन मार्गों पर कब से कब तक रूट डायवर्जन किया जाएगा ।
HighLights
- गाजियाबाद में 30 घंटे रहेगा रूट डायवर्जन।
- गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान रहेगा डायवर्जन।
- मालवाहक वाहनों के लिए रहेंगे वैकल्पिक मार्ग।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Route Diversion in Ghaziabad उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए हिंडन नदी और गंगनहर के पास श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान बनाया है।
ट्रैफिक पुलिस 16 सितंबर की सुबह छह बजे से मालवाहक वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान लागू कर देगी। मेरठ रोड पर मुरादनगर की तरफ मालवाहक वाहन बंद रहेंगे। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से वाहनों की आवाजाही होगी