
Ghaziabad Development Authority गाजियाबाद शहर में सितंबर माह में ही आने वाली 20 तारीख को जीडीए अपनी व्यवसायिक और आवासीय संपत्ति की नीलामी करने वाला है। इसके लिए लोग 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें जीडीए ने 250 से अधिक संपत्तियों की नीलामी करने वाला है। पहले यह तारीख 15 सितंबर तक थी लेकिन छुट्टी होने के कारण इसे दो दिनों के लिए बढ़ाया गया है।
HighLights
- नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 17 सितंबर तक करें रजिस्ट्रेशन।
- 250 से अधिक आवासीय और व्यवसायिक संपत्ति की होगी नीलामी।
जागरण संवाददाता ,गाजियाबाद। आगामी 20 सितंबर को जीडीए अपनी व्यवसायिक और आवासीय संपत्ति की नीलामी करेगा। इसमें प्रतिभाग करने वाले इच्छुक लोग 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
अवकाश के कारण बढ़ाई गई तारीख
जीडीए (GDA Property Rates) ने 250 से अधिक आवासीय और व्यवसायिक संपत्ति की नीलामी में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि 15 से बढ़ाकर 17 सितंबर कर दी है। ताकि नीलामी में हिस्सा लेने वाले संपत्तियों की खरीद के इच्छुक खरीदार बैंक से फार्म लेकर बैंक में ही जमा करा सके।