
सार
किठौर थाने के सिपाही अनिल और विपिन कुमार जानलेवा हमले के आरोपी फरियाद और मारपीट के मामले में आरोपी अंशुल को कोर्ट लेकर आई थे।
विस्तार
एडीजे कोर्ट संख्या-तीन के बाहर से बुधवार को फरार हुआ जानलेवा हमले का मुल्जिम फरियाद गुरुवार को 22 घंटे बाद परिजनों के साथ किठौर थाने पहुंच गया। पुलिस से कहा कि मुझे गोली मत मारना, मैं लाैट आया हूं। किठौर पुलिस ने उसको कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। फरारी पर लापरवाही के मामले में एसएसपी ने एक सिपाही अनिल को निलंबित कर दिया था।
अपर जिला जज कोर्ट संख्या तीन के बाहर से पुलिस हिरासत से फरार आरोपी ने 22 घंटे बाद किठौर थाने में सरेंडर कर दिया। उसने बताया कि कचहरी से भागने के बाद वह पूरी रात रेलवे स्टेशन पर छिपा रहा। जब उसे कहीं से पता चला कि परिजनों को हिरासत में ले लिया गया है तो वह खुद ही परिवार के लोगों के साथ थाने पहुंच गया।