
आगरा में लगातार बारिश से हाईवे का सफर मुसीबत बन गया। घंटों बारिश से कई जगह छाती तक पानी भर गया। इसमें वाहन फंस गए और खराब भी हो गए। इससे लंबा जाम लग गया। कई दोपहिया वाहन तो डूब गए, बमुश्किल दूसरों की मदद से इनको बाहर निकाला जा सका। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की टीम के पानी निकासी के इंतजाम भी फेल हो गए।
बारिश से सिकंदरा से रुनकता तक हालत बदतर रहे। दक्षिणांचल, पेट्रोल पंप, शेर जंग बाबा दरगाह, रुनकता तक कई जगह पानी भर गया। यहां ढलान होने से छाती तक पानी भर गया। इसमें दोपहिया वाहन, कार फंस गए। इंजन तक पानी चले जाने से वाहन खराब हो गए और बंद हो गए। इससे कई लोग इनको धक्का लगाते दिखे।
कैलाश गांव निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि लगातार बारिश से हाईवे पर पानी भर गया। उनकी बाइक खराब हो गई। बारिश में ये लगभग डूब ही गई थी, इसको खींचकर बाहर निकाला। आवास विकास कॉलोनी राहुल ने बताया कि वह कार से फरह जा रहे थे, लेकिन बारिश के कारण कार पानी में फंस गई। धक्का लगवाकर भी बाहर नहीं निकली तो बुलडोजर की मदद ली।
एनएचएआई के मरम्मत प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि तेज बारिश को देखते हुए 10 से अधिक पंप भी लगाए ए थे, लेकिन बारिश अधिक होने से जलभराव होता रहा।
हाईवे के गड्ढों ने बढ़ाई परेशानी, हादसे का खतरा बढ़ा
बारिश से हाईवे पर कई जगह गड्ढे भी उभर आए हैं। जलभराव और गड्ढे होने से हादसे का खतरा भी बढ़ गया है। सबसे ज्यादा वाटरवर्क्स, भगवान टॉकीज फ्लाई ओवर, सिकंदरा और रुनकता तक कई जगह गड्ढे हैं। दयालबाग निवासी सत्यवीर चौधरी ने बताया कि गड्ढे हो गए हैं और कई जगह पानी भरने से ये दिख भी नहीं रहे हैं, इससे हादसा होने का खतरा बढ़ गया है।
बिजली गिरने से युवक की मौत पर 4 लाख रुपये मुआवजा
बिजली गिरने से गांव जगराजपुर में 18 वर्षीय युवक नीतेश उर्फ सनी पुत्र राजेश निवासी की मौत हो गई। वह अपने मामा किताब सिंह के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। बीते शनिवार को बिजली गिरने से हुई मौत पर प्रदेश सरकार की ओर से परिजन को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। एसडीएम अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक नितेश के परिजन को जल्द चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।