
एक वीडियो अभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। वीडियो में पेट्रोल पंप पर देर रात शेर टहलता हुआ नजर आ रहा है।
आप सभी लोग कभी ना कभी चिड़ियाघर घूमने के लिए गए ही होंगे। वहां आपको अलग-अलग जानवर देखने को मिले होंगे जो आमतौर पर आपको सड़कों पर नहीं दिखते हैं। इसके अलावा आपने खतरनाक जानवरों को भी पिंजरे के अंदर देखा होगा। इनमें से एक जानवर शेर भी रहा होगा जिसे आपने चिड़ियाघर में देखा होगा। अब सोचिए आपको यह शेर अचानक बिना पिंजरे के सामने आ जाए, तो क्या हाल होगा। सोच के ही हालत टाइट हो गई ना? अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
पेट्रोल पंप पर नजर आया शेर?
शेर एक ऐसा जानवर है जो जंगल में ही रहे तो सही रहता है। इससे लोगों की जिंदगी बची रहती है। मगर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शेर जंगल से निकल बाहर आ गया है और वहां के एक पेट्रोल पंप पर टहलता हुआ नजर आ रहा है। शेर देर रात पेट्रोल पंप पर टहलता नजर आया जो राहत की बात है क्योंकि इस समय कोई पेट्रोल भरवाने वहां नहीं आया है। पंप के किसी कर्मचारी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है। मगर यह जानकारी नहीं मिल पाई कि वीडियो कब और कहां का है।