
सार
Orai News: झांसी-कानपुर हाईवे स्थित गिरथान के पास सड़क हादस हुआ, जिसमें एक कार दूसरी कार से टकरा गई। हादसे में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
विस्तार
उरई में टायर फटने से अनियंत्रित कार दूसरी कार से टकरा गई, जिससे खलबली मच गई। हादसे में दोनों कारों में सवार 13 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर निवासी राजेश सिंह परिजनों के साथ किसी काम से कार से झांसी जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार झांसी-कानपुर हाईवे पर गिरथान गांव के पास पहुंची थी। इसी दौरान झांसी से आ रही कार का टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर उरई की ओर से आ रही कार से टकरा गई।
इससे दोनों कारों में सवार पटेल नगर निवासी राजेश सिंह (40), अशोक (62), सुशील नगर उरई निवासी राजदीप(42). झांसी निवासी सुनीता (40), गौरव (19), विनय जोन (17), स्टेनी जोन (19), जोन पैटिक (44), औंता निवासी त्रिलोकी सिंह (50), सरसई निवासी देवेंद्र (49), औंता निवासी रामलखन (40), झांसी निवासी कशिश (7), जालौन रोड निवासी मनोज (35) घायल हो गए। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे से हटवाकर यातायात शुरू कराया गया है।