
सार
प्रयागराज से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां कटरा में रोड किनारे पार्क में तेज बारिश में बोलेरो के नीचे कपड़े में लिपटा नवजात शिशु मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे चिल्ड्रन अस्पताल पहुंचाया।
विस्तार
तेज बारिश में भी एक मां की ममता नहीं पसीजी। अपने दिल के टुकड़े को एक पल में छाती से अलग कर बोलेरो के पहिए के नीचे छोड़ दिया। मंगलवार आधी रात कटरा में तेज बारिश के बीच नवजात शिशु मिला तो शायद उसके अबोध मन में यही चल रहा होगा – मां… मेरा क्या कसूर था जो एक पल भी आंचल में रहने न दिया।
बुधवार रात करीब 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि कटरा स्थित हवाघर के पास सड़क किनारे पार्क बोलेरो गाड़ी के नीचे एक नवजात शिशु एक कपड़े में लिपटा हुआ है। सूचना पर पुलिस पहुंची तो मौके पर जुटी भीड़ के गोद में शिशु जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था।
फौरन पुलिस ने बच्चे अपने कब्जे में लिया और चिल्ड्रन अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, नवजात के मिलने के बाद कई लोग ऐसे भी आए जो इस बच्चे को अपनाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई।
पांच से छह घंटे की उम्र
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि बच्चा बोलेरो गाड़ी के पहिए के नीचे था। ऐसे में गाड़ी अगर जरा भी आगे पीछे होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। यहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर पड़ी तो मामले की सूचना पुलिस को दी। जांच में पता चला कि बच्चा सिर्फ पांच से छह घंटे का है। कर्नलगंज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि नवजात को अस्पताल भिजवा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
परेड ग्राउंड लाल सड़क से दो साल की मासूम लापता
दूसरी तरफ, दारागंज थाना क्षेत्र के लाल सड़क परेड ग्राउंड के पास से दो साल की मासूम लापता हो गई। पिता शंकर कुमार ने बताया कि वह अंबेडकर नगर जिले के थाना सम्मनपुर गांव संजरपुर के मूल निवासी हैं। वह अजमेर में नग अंगूठी का काम करते हैं। बीते मंगलवार को इकलौती बेटी सलोनी का मुंडन कराने के लिए पत्नी के साथ प्रयागराज आए थे।
रात करीब 12 बजे दारागंज थाना क्षेत्र के लाल सड़क परेड ग्राउंड के पास तीनों लोग सो गए। करीब दो बजे आंख खुली तो पाया कि सलोनी उनके पास नहीं हैं। आसपास तलाशने के बावजूद वह कहीं नहीं मिली। बुधवार सुबह पांच बजे थाने पहुंचकर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
शंकर कुमार ने बताया कि बेटी सिर्फ दो साल की होने की वजह से बोल भी नहीं पाती है। ऐसे में उनको डर है कि बेटी के साथ कुछ गलत न हो जाए। वहीं, दारागंज थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची को तलाशा जा रहा है। अन्य थानों में भी इसकी सूचना दे दी गई है।